नाहन : जिला सिरमौर के पुलिस थाना कालाअंब के तहत आने वाले जामनवाला में मंदिर से चोरी के आरोप में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि तुशार चौहान पुत्र चंचल कुमार निवासी जामनवाला, डाकघर सैनवाला, तहसील नाहन ने पुलिस थाना कालाअंब में शिकायत दर्ज करवाई कि गत 28 जुलाई की दोपहर 12 बजे दो चोरों ने मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की।
इस दौरान कुछ चांदी की वस्तुएं (छत्र), नकद राशि और स्टोर रूम के ताले तोड़ उसमें चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस थाना में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने साइबर व सीसीटीवी की सहायता से जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों समीर अली पुत्र इस्तकार अली (25) निवासी गांव व डाकघर बापा, तहसील रादौर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) और तालीम (27) उर्फ गोलू निवासी गांव मोगीनंद, तहसील नाहन को गिरफ्तार कर लिया है।
इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ के दौरान चोरी हुई तमाम नकदी और चांदी के छत्र भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।