ददाहू-पनार सड़क पर चिट्टे के साथ ये शख्स गिरफ्तार, बाइक में छिपाकर ले जा रहा था नशा

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।

0

नाहन : जिला पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में अब पुलिस थाना श्री रेणुकाजी की पुलिस टीम ने चिट्टे सहित एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त व मादक पदार्थ अधिनियम में गुप्त सूचनाएं एकत्रित करने के लिए इलाके में रवाना थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि अभिषेक ठाकुर निवासी चूली चिट्टा बेचने का धंधा करता है, जो अपनी बाइक पर ददाहू से पनार की तरफ जा रहा है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक को चालक सहित पनार सड़क पर दाबड़ में नाका लगाकर रोका। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की दाहिनी तरफ टायर के अंदर रखे एक लिफाफे से 6.36 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।

ये भी पढ़ें:  गलत परिणाम बर्दाश्त करेंगे न बढ़ाई गई फीस : मनीष बिरसांटा

एसपी ने बताया कि आरोपी अभिषेक के खिलाफ पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।