सोलन : जिला सोलन में एक बीएड प्रशिक्षु ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसने बाद में उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. हालांकि, शुरूआती जांच में गलती से जहरीला पदार्थ निगलने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से गत 3 अप्रैल को पुलिस चौकी सपरून को सूचना मिली कि गांव देवठी से एक युवक को जहरीला पदार्थ निगलने के बाद उसे रिश्तेदार अस्पताल लेकर आए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां उक्त युवक उपचाराधीन पाया गया.
जांच करने पर संबंधित युवक की पहचान रितिक शर्मा (24) उर्फ राहुल पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव व डाकघर देवठी, तहसील सोलन के रूप में हुई. उपचार के दौरान युवक की हालत नाजुक होने के चलते उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया, जहां गत दिवस 5 अप्रैल को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. विसरा प्रीजर्व कर रासायनिक परीक्षण के लिए जुन्गा लैब भेजा जा रहा है. मौके पर मृतक के परिजनों व अन्य लोगों के बयान भी कमलबद्ध किए गए.
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि मृतक कुनिहार से बीएड की पढ़ाई कर रहा था, जो 28 मार्च को छुट्टी पर अपने घर देवठी आया हुआ था. 3 अप्रैल को युवक ने घर में रखी कीटनाशक दवाई का गलती से सेवन कर लिया, जिसे उसके परिवार के सदस्य व अन्य लोग उपचार के लिए सोलन अस्पताल लाए थे.
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच पर मृतक की मृत्यु पर उसके परिजनों व अन्य लोगों ने किसी भी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है. फिर भी मामले में जांच प्राथमिकता के आधार और हर पहलू पर जारी है. इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया गया है.