सराहां : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले अभिषेक राणा सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. उधर, अभिषेक राणा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए प्रदेश सरकार के दबाव में उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश करार दिया है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में खनन व्यवसाय से जुड़े एक बड़े विवाद में पुलिस ने धोखाधड़ी और चोरी के आरोप में केस दर्ज किया है. यह मामला ‘किंग स्टोन माइन्स एंड मिनरल्स’ कंपनी के साझेदारों के बीच का है. बता दें कि ये क्रशर कंपनी जिला सिरमौर के पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत डांगयार में स्थापित है. ऐसे में पच्छाद थाना में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पच्छाद में कंपनी के मालिक अनिल चौहान ने पुलिस थाना पच्छाद में अभिषेक राणा, उनकी माता अनीता राणा और कमलेश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. अनिल ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके साझेदार अभिषेक राणा और अनीता राणा ने साजिश के तहत जेसीबी मशीन की चोरी कर ली.
एफआईआर में बताया गया कि 11 दिसंबर 2024 को अभिषेक राणा और कुछ अन्य अज्ञात लोग साइट पर पहुंचे और वहां खड़ी जेसीबी मशीन को जबरन ले गए. शिकायतकर्ता अनिल चौहान के अनुसार यह जेसीबी कंपनी के नाम पर थी, लेकिन एमएसएमई छूट का लाभ लेने के लिए इसे अभिषेक राणा के नाम पर खरीदा गया था.
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि मशीन की कीमत और ईएमआई का भुगतान उन्होंने स्वयं किया था, लेकिन अब उनके ही साझेदारों ने इसे हड़प लिया. एफआईआर में यह भी उल्लेख किया गया है कि अनिल चौहान और अभिषेक राणा के बीच 25 प्रतिशत की साझेदारी के अलावा अन्य वित्तीय लेन-देन भी हुए, जिनमें से कुछ स्पष्ट रूप से दर्ज नहीं किए गए थे.
अनिल ने आरोप लगाया कि 15 अप्रैल 2021 को किए गए साझेदारी समझौते के बाद कई वित्तीय गड़बड़ियां सामने आईं. उन्होंने दावा किया कि 12 अगस्त 2021 को किए गए एक अन्य समझौते में कंपनी के मुनाफे और परिसंपत्तियों को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 11 दिसंबर 2024 को चोरी की गई जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कंपनी की साइट के अलावा अन्य जगहों पर व्यावसायिक लाभ के लिए किया गया, जिससे कंपनी को वित्तीय नुकसान हुआ. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
उधर पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 316(2) और 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पच्छाद पुलिस थाना में केस दर्ज किए जाने की पुष्टि एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने की है.
परिवार को बदनाम करने की कोशिश : राणा
उधर, इस मामले में अभिषेक राणा ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने उन पर आरोप लगाए है, उसके खिलाफ हाल ही में पंजाब के मोहाली में केस दर्ज करवाया गया है. जिस जेसीबी मशीन के चोरी होने की बात की जा रही है, वह उनके नाम पर है.
पच्छाद पुलिस की निगरानी में ही यह जेसीबी निकाली गई है. अब चूंकि उक्त व्यक्ति पर मोहाली में केस दर्ज करवाया गया है, तो प्रदेश सरकार के दबाव में रातों-रात उन पर और उनके परिवार पर केस दर्ज किया गया है. चूंकि वह एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लिहाजा उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अदालत में इस मामले का जवाब दिया जाएगा.