बिरोजा फैक्टरी के समीप चिट्टे के साथ पकड़े गए ये 3 युवक, एसआईयू ने दिया कार्रवाई को अंजाम

तीनों आरोपी महिंद्रा बोलरो नियो में सवार थे, जिनके कब्जे से टीम ने 6.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है.

0
बिरोजा फैक्टरी के समीप चिट्टे के साथ पकड़े गए ये 3 युवक, एसआईयू ने दिया कार्रवाई को अंजाम

नाहन|
जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बार फिर चिट्टे के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई.

आरोपियों की पहचान पूर्ण चंद (26) निवासी गांव बड़ोन, वीरेंद्र (37) निवासी घलजा और नवीन पंवार (26) निवासी गांव बड़ोन (सभी तहसील ददाहू निवासी) जिला सिरमौर के तौर पर हुई है. तीनों आरोपी महिंद्रा बोलरो नियो में सवार थे, जिनके कब्जे से टीम ने 6.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है.

बता दें कि इससे पहले 8 फरवरी को भी एसआईयू टीम ने नाहन के कांशीवाला के समीप 15.6 ग्राम चिट्टे सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब टीम ने इन तीनों आरोपियों को भी चिट्टे के साथ धर दबोचा है.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.