एक कैदी ने साइड मांगी तो दूसरा बोला- तूने कौन सा जहाज निकालना है, इतना कहते ही भिड़ पड़े हत्या के आरोपी 3 कैदी, मचाया हुड़दंग

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन में स्थित मॉडर्न सेंट्रल जेल में दरवाजे पर खड़े एक कैदी से दूसरे ने साइड मांगी, तो मजाक में कैदी ने यह कह दिया कि तूने कौन सा यहां से जहाज निकालना है. बस फिर क्या, इस छोटी सी बात को लेकर जेल के भीतर 3 कैदी आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पर भी कैदियों ने खूब हुड़दंग मचाया.

यहां तक कि एक कैदी ने खुद को जान से मारने की धमकियां देते हुए जेल स्टाफ के सामने खुद का सिर दीवार पर पटकने का प्रयास किया, लेकिन स्टाफ की तत्परता ने किसी भी कैदी को नुकसान नहीं पहुंचने दिया. विवाद अधिक बढ़ने और कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर जेल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जेल अधीक्षक भी तुरंत मौके पर पहुंचे. देर रात तक पुलिस और जेल अधीक्षक जेल के भीतर ही मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार ये घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. जेल प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक कैदी दरवाजे पर खड़ा था. एक अन्य कैदी द्वारा साइड मांगने पर कैदी ने मजाक में कह दिया कि तूने यहां से कौन सा जहाज निकालना है. कैदी के इतनी सी बात कहने की देर थी, दरवाजे पर खड़े कैदी और 2 अन्य कैदी आपस में भिड़ गए और आपस में मारपीट पर उतारू हो गए.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना सामने है, उस समय तीनों कैदी जेल परिसर के भीतर बैरक में न होकर खुले में ही मौजूद थे. कैदियों के आपस में भिड़ने की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक भी तुरंत मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे तीनों कैदियों को अलग-थलग किया गया, लेकिन बीच-बचाव करने के बावजूद कैदी और अधिक भड़क गए. इनमें से एक कैदी ने खुद को मारने की धमकी देते हुए दीवारों पर सिर मारने का प्रयास किया, लेकिन जेल स्टाफ की तत्परता से कोई भी कैदी को खुद को नुकसान नहीं पहुंचा पाया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को सूचित किया. बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन ने पुलिस को जेल के भीतर मौके पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी दिखाई, जिसमें कैदियों का यह सारा हुड़दंग कैद हुआ है.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि जेल में कैदियों के बीच मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. वहीं सेंट्रल जेल नाहन के अधीक्षक भानू प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों कैदी हत्या के आरोप में जेल में हैं. उन्होंने माना कि मामले की गंभीरता और कैदियों की सुरक्षा के दृष्टिगत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. किसी कैदी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. समय रहते जेल अधिकारियों व स्टाफ ने स्थिति पर काबू पा लिया. तीनों कैदियों को अलग-अलग रखा गया है.