नाहन : जिला सिरमौर की विक्रमबाग पंचायत में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कालाअंब पुलिस की एक टीम एसएचओ के नेतृत्व में खेड़ा गांव के पास मौजूद थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मंडप्पा गांव में एक व्यक्ति ने अफीम की अवैध खेती की है. पुख्ता सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक खेत में पुलिस ने अफीम के पौधे बरामद किए.
गिनती करने कर पुलिस ने कुल 113 पौधे लहलहाते पाए, इन्हें टीम ने मौके पर उखाड़कर नष्ट कर दिया. इस पर पुलिस ने आरोपी नसीरुद्दीन पुत्र असलोदीन के खिलाफ कालाअंब पुलिस थाने में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के जुडिशियल रिमांड पर भेज दिया.
उधर, मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि मंडप्पा गांव में नसीरुद्दीन के खेत से 113 पौधे अफीम के बरामद किए गए हैं. इन पौधों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.