सोलन : नालागढ़ पुलिस ने 18 साल के एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने ND&PS Act में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू की एक टीम क्षेत्र में गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए तैनात थी। इसी दौरान टीम को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि पंचायत घर टकसाल के समीप किराये के कमरे में रह रहा एक युवक मादक पदार्थ चरस आदि बेचने का धंधा करता है। पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति ने अपने कमरे में भारी मात्रा में चरस/भांग को छिपाकर रखा है।
इस सूचना पर टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए किराये के कमरे में दबिश दी। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 238 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान अजय पुत्र लायक राम निवासी गांव कुंडी, डाकघर थरोच, तहसील नेरवा, जिला शिमला के रूप में हुई है।
अन्वेषण के दौरान पाया गया कि आरोपी परवाणू की एक कंपनी में काम करता है जो गांव टकसाल में किराये के कमरे में रह रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। इस मामले में आगामी जांच जारी है।






