नाहन|
जिला सिरमौर पुलिस का उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान जारी है. इसी के तहत जिला स्तर पर गठित पीओ सेल की टीम ने एक और वांछित उद्घोषित अपराधी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है. ये उद्घोषित अपराधी चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित था, जिस पर पुलिस थाना कालाअंब में विभिन्न धाराओं में 4 केस दर्ज हैं.
पुलिस के अनुसार अभियोग संख्या 27/18 आईपीसी की धारा 379, 457, अभियोग संख्या 28/18 आईपीसी की धारा 457, 379, 380, 34, अभियोग संख्या 42/18 आईपीसी की धारा 379, 34 और अभियोग संख्या 47/18 आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत दर्ज मामलों में पुलिस थाना कालाअंब से वांछित उद्घोषित अपराधी को पीओ सेल की टीम ने पानीपत से गिरफ्तार किया है. उद्घोषित अपराधी इरशाद उर्फ राणा पुत्र मतलूब निवासी गांव लापरा, कलानोर, थाना पंसारा, जिला यमुनानगर हरियाणा का रहने वाला है.
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि उक्त अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. अपराधी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.