युवक और युवती से प्रतिबंधित कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद, शिक्षा संस्थानों में थे सप्लाई की फिराक में

0

सोलन: हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस का नशे के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में एसआईयू की टीम ने युवक और युवती से प्रतिबंधित कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद की है.

जानकारी के अनुसार सोलन की विशेष टीम रूटीन गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए धर्मपुर व परवाणु की तरफ रवाना थी. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टीम टोल प्लाजा सनवारा के पास पहुंची, जहां स्कूटी सवार मुकेश उर्फ तौई निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार सोलन और पूजा निवासी मशोबरा, जिला शिमला के कब्जे से 2540 गोलियां (Tablets) प्रतिबंधित (नशीली दवाइयां) बरामद की गईं.

इस बारे दोनों आरोपी कोई परमिट अथवा लाइसेंस आदि पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके. इस पर दोनों के खिलाफ धारा 18 Drug and Cosmetic Act के तहत केस दर्ज कर ड्रग निरीक्षक के हवाले किया गया. साथ ही पुलिस ने स्कूटी नंबर HP14C-6401 को भी कब्जे में लिया है.

मामले की तफ्तीश के दौरान पाया कि दोनों आरोपी इन नशीली दवाइयों को सोलन और आसपास के शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में थे. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.