नाहन : दोसड़का में स्कूटी चालक 572 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, नाकेबंदी के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
charas demo pic
Concept Image

नाहन : सदर पुलिस थाना नाहन की टीम ने एक स्कूटी चालक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम गश्त और नाकेबंदी के दौरान रेणुका जी-दोसड़का पर तैनात थी.

इसी बीच एक स्कूटी को नाके पर चेक करने के लिए रोका गया. पुलिस के पूछने पर चालक ने अपना नाम अभिषेक बिंदल निवासी नाहन बताया, जो काफी घबराया हुआ था. इस पर पुलिस ने नियमानुसार तलाशी अमल में लाई. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 572 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद की.

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.