सोलन : जिला सोलन की कुनिहार पुलिस ने एक शख्स को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि ये आरोपी इलाके के युवाओं को इस नशे की सप्लाई करने की फिराक में था। जांच में ये भी पता चला कि गिरफ्तार किया गया ये शख्स आदतन अपराधी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए इलाके में गश्त पर मौजूद थी तो इस बीच टीम को गुप्त सूचना मिली। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमदत्त निवासी दिग्गल, नालागढ, जिला सोलन के कब्जे से मनेशी वर्षा शालिका कुनिहार के पास 5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया। लिहाजा, पुलिस ने थाना कुनिहार में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी द्वारा नशा तस्करी के लिए इस्तेमाल में लाई गई बाइक नंबर HP12L-7902 को भी जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान ज्ञात हुआ है कि यह आरोपी इस चिट्टा को कुनिहार में युवाओं/छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में था।
साथ ही यह भी पाया गया है कि आरोपी सोमनाथ एक आदतन अपराधी है, जो इससे पहले भी नशा तस्करी के 3 मामलों, (2 थाना रामशहर, 1 थाना सदर सोलन) में संलिप्त रहा है। इन सभी मामलों में वह जमानत पर रिहा है, जिनमें अब इसकी जमानत खारिज करने की प्रक्रिया चलाई गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।