सिरमौर में 10.6 ग्राम चिट्टे और करंसी नोट के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार, कार में हो रही थी तस्करी

0
सिरमौर में 10.6 ग्राम चिट्टे और करंसी नोट के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार, कार में हो रही थी तस्करी

राजगढ़|
जिला सिरमौर में 10.6 ग्राम चिट्टे की खेप और करंसी नोट के साथ पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को एसआईयू नाहन की टीम ने अंजाम दिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ राजगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार एसआईयू नाहन की टीम रात्रि गश्त के दौरान राजगढ़ में तैनात थी. इस दौरान पुलिस को नशे की तस्करी की सूचना मिली. लिहाजा, टीम ने कार्रवाई करते हुए राजगढ़ के समीप आरोपियों की गाड़ी नंबर CH 01 AZ 2096 आल्टो K10 कार को तलाशी के लिए रोका. छानबीन के दौरान पुलिस को हैंड ब्रैक पर रखा पिट्ठू बैग बरामद हुआ.

बैग की तलाशी लेने पर 6,370 रुपए के करंसी नोट के साथ अन्य दस्तावेजों सहित एक कैरी बैग के भीतर टिफिन में एक पाउच बरामद हुआ, जिसमें 10.6 ग्राम चिट्टा पाया गया. लिहाजा, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी अजय कुमार (35) पुत्र लायकराम निवासी करगाणु और गुलशन (29) पत्नी विनय वर्मा निवासी कोटली राजगढ़ के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जन्म अथवा मृत्यु का पंजीकरण प्रपत्र भरते वक्त बरतें ये सावधानी, वरना बाद में उठानी पड़ सकती है परेशानी

SIRMAUR: ऑटोमाइज होंगी जलशक्ति विभाग की वाटर स्कीमें, शिलाई में प्रयोग सफल, ये मिलेगा फायदा

कालाअंब के फार्मा उद्योग में दर्दनाक हादसा, सीढ़ियों से गिरकर मैनेजर की मौत