
नाहन : श्री रेणुकाजी तीर्थ के समीप बेड़ोन में स्थित नवदुर्गा आईटीआई ने सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अपना करिअर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है।
मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्र प्रकाश गोयल ने बताया कि आईटीआई में दो मुख्य ट्रेड संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें 2 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन और 1 वर्षीय पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक ट्रेड शामिल है। प्रवेश प्रकिया शुरू हो चुकी है जो 31 सितंबर तक चलेगी।
- फेसबुक पेज से जुड़िए : https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
 
यह आईटीआई NCVT DGT भारत सरकार और तकनीकी शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश से मान्यता प्राप्त है। यहां “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर दाखिला मिलेगा, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की कौशल विकास योजना के तहत योग्य छात्रों को प्रति माह ₹1,000 का मासिक भत्ता दिया जाता है। संस्थान में अनुभवी और मेहनती प्रशिक्षकों की टीम है, जो छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करती है।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
 
यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हजारों छात्र आज सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में अच्छी नौकरी कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ संस्थान में खेलकूद और अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।
यह संस्थान 2007 से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए 8219587701 और 9418244401 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।






