हिमाचल के इस स्कूल में शिक्षक ने पीट डाला 9वीं कक्षा का छात्र, अस्पताल में भर्ती

बच्चे के पिता ताराचंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक ने उसके बेटे की बुरी तरह पिटाई की है। पिटाई से बच्चे के शरीर पर गहरे नीले रंग के निशान पड़ गए।

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अंबोया में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई के आरोप एक शिक्षक पर लगे हैं।

पिटाई से जख्मी छात्र को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती किया गया है। उधर, इस मामले में शिक्षा उपनिदेशक ने संज्ञान लेकर प्रिंसिपल को कमेटी गठित करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही इस मामले के सभी फैक्ट्स जल्द उन्हें सौंपने के भी निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार मामला गत सोमवार का है। बच्चे के पिता ताराचंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक ने उसके बेटे की बुरी तरह पिटाई की है। पिटाई से बच्चे के शरीर पर गहरे नीले रंग के निशान पड़ गए। इससे उसकी टांग और बाजू पर भी सूजन आई है।

उन्होंने बताया कि गत दिन वह काम से लौटकर जब घर पहुंचे तो बेटे ने उसे देखकर रोना शुरू कर दिया। इसका कारण पूछा तो पता चला कि शिक्षक ने उसकी बुरी तरह पिटाई की है। इसके बाद वह उसे 108 एंबुलेंस में सिविल अस्पताल पांवटा ले गए, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से ऐसे शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, अस्पताल में भर्ती बच्चे ने बताया कि वह डेस्क के भीतर अपनी किताबें डाल रहा था तो इसी बात को लेकर उसे शिक्षक ने थप्पड़ मारे। किताबों से भी उसकी पिटाई की और धक्का देने के दौरान वह डेस्क से टकाराया, जिससे उसे चोटें आई हैं।

उधर, उच्च शिक्षा निदेशक डा. हिमेंद्र बाली ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में इंटरनल इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। प्रिंसिपल को कमेटी गठित करने के लिए कहा है जो इस मामले की जांच कर सभी फैक्ट्स उन्हें सौंपेगी। इसके बाद विभाग इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा।