योग ओलंपियाड में कोटड़ी व्यास स्कूल का दबदबा, दोनों वर्गों में जीता विजेता का खिताब

इस प्रतियोगिता के समापन मौके पर मानगढ़ स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि और एडीपीओ बीर सिंह ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

0

नाहन : जिला स्तरीय अंडर-14 ब्वायज एंड गर्ल्स योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में माजरा ब्लॉक के कोटड़ी व्यास स्कूल ने दोनों वर्गों में विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, ब्वायज वर्ग में दूसरे और तीसरे स्थान क्रमशः नाहन और राजगढ़ ब्लॉक, जबकि गर्ल्स वर्ग में राजगढ़ और नारग ब्लॉक ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल मानगढ़ में 24 और 25 मई को संपन्न हुई इस प्रतियोगिता के समापन मौके पर मानगढ़ स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि और एडीपीओ बीर सिंह ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

कोटड़ी व्यास स्कूल के कोच एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि ब्वायज टीम में कप्तान हर्ष, शौर्य, शिवम व शिवानंद और गर्ल्स में कंचन, खुशबू, गायत्री व सोनाक्षी ने अच्छे प्रदर्शन के बलबूते सिरमौर में अपना दबदबा कायम रखा।

उन्होंने बताया कि लगातार 4-5 वर्षों से कोटड़ी व्यास के खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर अपना दबदबा कायम रखा है। वहीं, इस जीत के लिए स्कूल के प्रिंसिपल रघुबीर तोमर, प्रवक्ता चतर चौहान समेत सभी स्टॉफ सदस्यों और एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह पंचायत, प्रधान सुरेश कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों और कोच को बधाई दी।

सुरेश कुमार ने कहा, ये कोटड़ी व्यास स्कूल व माजरा ब्लॉक के लिए गर्व का विषय है कि हम दोनों वर्गों में जिला में प्रथम रहे। इस मौके पर ऑफिस स्टाफ एलीमेंट्री के अजय, राजेश, विक्रम, शशि पाल, चंद्र मोहन, देविंद्र सहित सुरेश कांत भंडारी आदि उपस्थित रहे।