इन नन्हें कलाकारों ने चित्रकारी से चमका दिया स्कूल, एक ने महापुरुषों के चित्र उकेरे तो दूसरों ने संवार दी बाउंड्री वॉल सारी

0

नाहन : अगर कुछ अच्छा करने का जुनून और हौसला हो तो सब हासिल किया जा सकता है. इसी वाक्य को राजकीय हाई स्कूल कांसर के बच्चों ने चरितार्थ किया है.

शिक्षा खंड माजरा एवं विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुकाजी के अंतर्गत धारटीधार क्षेत्र के इस स्कूल के बच्चों ने अपनी अद्भुद चित्रकारी से विद्यालय की बाउंड्री वॉल पर चित्र उकेर कर विद्यालय की शोभा बढ़ाई है. इस कार्य को पिछले रविवार को शुरू किया गया था, जिसे एक हफ्ते के भीतर गत शनिवार को पूरा किया जा सका.

दरअसल, इसी विद्यालय में सेवादार के पद पर कार्यरत सुरेश शर्मा के बेटे हिमांशु शर्मा ने गत रविवार को भारतवर्ष के महापुरुषों महात्मा गांधी, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, चंद्र शेखर आजाद, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के चित्र विद्यालय की बाउंड्री वॉल पर चित्रित किए.

हिमांशु शर्मा की चित्रकारी देखकर विद्यालय के अन्य बच्चों कोमल देवी, आरती देवी, अक्षरा शर्मा, बुलबुल, गुन्जन, संस्कृति शर्मा, राधिका शर्मा ने भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए फूल पत्तियों व लिखावट में महत्वपूर्ण योगदान दिया. बच्चों के साथ इस कार्य को पूर्ण करने में विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका नेहा शर्मा, अनिल शर्मा व बबिता शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई.

विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर भारद्वाज ने इन बच्चों की विद्यालय के प्रति मेहनत, लगन और समर्पण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर अद्भुत प्रतिभा विद्यमान होती है, जरूरत है तो सिर्फ बच्चे की क्षमता को पहचान कर सही अवसर प्रदान करने की. इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है.