सराहां : ब्लॉक नारग की ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया के अंतर्गत सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोटला बड़ोग में विज्ञान अध्यापक तुषार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने फ्लोरा QR Code बनाना और Scan करना सीखा।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
यह गतिविधि स्कूल के ईको क्लब के अंतर्गत मिशन फॉर लाइफ के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका मकसद छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है। बनाए गए क्यू आर कोड को स्कूल परिसर में विभिन्न स्थानों पर टैग किया गया है।

बता दें कि फ्लोरा क्यूआर कोड एक विशेष प्रकार का क्यूआर कोड है जो पौधों या फूलों की जानकारी को संग्रहित और प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह तकनीक पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी जैसे नाम, वैज्ञानिक नाम, औषधीय गुण और पर्यावरणीय महत्व के बारे में बताती है।
इसके अतिरिक्त ईको क्लब के अंतर्गत पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने पृथ्वी के महत्व और उसकी सुरक्षा के बारे में स्लोगन और पेंटिंग के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए।
स्लोगन प्रतियोगिता में अक्षिता अत्री प्रथम, कल्पना द्वितीय, रितिक और वर्षा तीसरे स्थान पर रहे और पेंटिंग कंपटीशन में नव्या धीमान प्रथम, माही कंवर द्वितीय, रितिक और सुहानी शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
स्कूल प्रिंसिपल बंसी लाल नेगी ने कहा कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को पृथ्वी के महत्व और उसकी सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताया गया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद राम शर्मा, अध्यापक जय सिंह, मनोज चंदेल, यज्ञा पाल शर्मा, सतीश कुमार शर्मा, अरुण कुमार, निशा देवी, रमादेवी, अंजना कुमारी और सुषमा कुमारी उपस्थित रहे।