नाहन : गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को अंग्रेजी लिटरेरी क्लब के तत्वाधान में विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. गिरिराज शर्मा के साथ प्राचार्य ओंकार शर्मा और अन्य अध्यापकों ने मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ किया।
कार्यक्रम में डिबेट, डिक्लेमेशन, कैलीग्राफी और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में इंग्लिश लिटरेरी क्लब डॉ. विनिता पाल और नीरजा तोमर के मार्गदर्शन में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है।
महाविद्यालय में इंग्लिश कम्युनिकेशन क्लासिस का आयोजन पिछले माह से डॉ. विनिता पाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थी संस्कृत और हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी दक्षता प्राप्त कर सकें।
इस कार्यक्रम में कैलीग्राफी प्रतियोगिता में शास्त्री द्वितीय वर्ष की ऋतिका ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि शास्त्री द्वितीय वर्ष की वनीता ने द्वितीय और इशिका व निशु ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान रहीं। शास्त्री प्रथम वर्ष की स्मृति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
डिबेट प्रतियोगिता में नितिन व रितु की टीम पहले,
भूमिका व इशिका की टीम दूसरे और चैतन्य व गौरव की टीम ने तीसरे स्थान पर रही। इसमें नितिन को बेस्ट स्पीकर घोषित किया गया।
इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में अंबिका व देवांश ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर बाजी मारी। महक ने द्वितीय और इशिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ. विनिता पाल के मार्गदर्शन में हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दक्ष, ऋतिका व नितिन की टीम पहले स्थान पर रही। प्रिया, अमीषा व सुमन की टीम ने द्वितीय और प्रेरणा, भूमिका व इशिका की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन मौके पर भांगड़ा प्रस्तुति और होस्टल ब्वॉयज द्वारा नाटी प्रस्तुति ने कार्यक्रम को चार चांद लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. गिरिराज शर्मा और प्राचार्य ओंकार शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अपनी शुभकामनाएं दीं।
कॉलेज के प्राचार्य ने अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए अंग्रेजी का अत्यधिक महत्त्व है। इसलिए जब इस प्रकार का मंच दिया जाता है, तो विद्यार्थियों को इसमें उत्साहपूर्वक और बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. विनिता पाल और नीरजा तोमर को भी बधाई दी। साथ ही क्लब की भी सराहना की गई।
इस अवसर पर शशिपाल सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। मोहम्मद अली, प्रोफेसर ताराचंद और सुमिता शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।





