नाहन : जिला सिरमौर के आदर्श विद्या निकेतन (एवीएन) सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाहन का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा। इस स्कूल की दो छात्राएं जहां टॉप-10 मेरिट सूची में नौवें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहीं, तो 26 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। जबकि, 65 बच्चों ने 75 फीसदी से अधिक अंक लेकर स्कूल का मान बढ़ाया।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
प्रधानाचार्य के.के. चंदोला ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 93 विद्यार्थियों में से 87 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए। बोर्ड की मेरिट सूची में आईं मन्नत सभ्रवाल और अदिति राणा के अलावा सिमरन और सनिग्धा ने 97.4, आरोही और तोशिका ने 97.3, इशिका और स्नेहा ने 97, पायल ने 95.6, सविता और अंकित ने 95.3, मिमांशा, दिव्यांशी और अमन कुमार ने 95, आकृति ने 94.3, अनंत परमार, तुषार ठाकुर, इशिका वर्मा और कनक ने 94, अनन्या शर्मा और अदिति चौहान ने 93, अनुष्का ने 92.3, अक्षत ठाकुर ने 91.3, अंशिका, चेतन और उपासना ने 90 फीसदी अंक हासिल कर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया।
इसके अलावा गणित, अंग्रेजी और कंप्यूटर साइंस में 22 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी।
अधिदेव ने गणित और कंप्यूटर साइंस में बटौरे 100 में से 100 अंक
नाहन : धारटीधार इलाके के हर श्रीनाथ (गुरुकुल) पब्लिक हाई स्कूल जमटा का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे अधिदेव ठाकुर ने 95.57 फीसदी अंक हासिल किए। उन्होंने गणित और कंप्यूटर साइंस विषयों में 100 में से 100 अंक लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इसी स्कूल के अमन ठाकुर 92.14 फीसदी अंकर लेकर दूसरा और अंकिता ठाकुर ने 92 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, प्रबंधक मदन सिंह ठाकुर और प्रधानाचार्य रीता ठाकुर ने बताया कि सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
गीतिका 614 अंक लेकर प्रथम
वहीं, गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल जंगलाभूड़ के कुल 24 बच्चों में से 21 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें 18 बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए। गीतिका शर्मा ने 614 अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। अंतरा और आर्यन ने 610 अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरा और यशस्वी ने 606 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य प्रिया तोमर ने सभी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि परिणाम 88 फीसदी रहा।
95% रहा पीएमश्री नौहराधार स्कूल परिणाम
संगड़ाह : पीएमश्री सीनियर सैकेंडरी स्कूल नौहराधार का 10वीं कक्षा का परिणाम 95 फीसदी रहा। कुल 18 विद्यार्थियों में से 17 ने परीक्षा पास की। अन्नू पुत्री सतीश कुमार ने 92.57% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभूति पुत्री हरमेश ने 92.28% अंक के साथ दूसरा और ईशा पुत्री सुभाष ने 90 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह चौहान ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्रा दीक्षा वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। स्कूल में इस वर्ष विद्यार्थियों की संख्या में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि हुई है।
- ये भी पढ़ें :
टॉप-10 मेरिट में छाए सिरमौर के ये होनहार, चार स्थानों पर निजी तो एक सरकारी स्कूल का दबदबा - HPBOSE : 10वीं कक्षा की परीक्षा में कांगड़ा की साइना ठाकुर ने किया टॉप, देखें पूरी मेरिट लिस्ट
- HPBOSE : 10वीं कक्षा की परीक्षा में कांगड़ा की साइना ठाकुर ने किया टॉप, देखें पूरी मेरिट लिस्ट
- केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि चयन प्रक्रिया जारी, डीसी ने किया संभावित स्थल का निरीक्षण