सिरमौर की ये 5 वर्षीय मासूम बनी गणित की जादूगर, 8 मिनट में हल कर दिए 200 सवाल

इस प्रतियोगिता में निधि ने लिसनिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि विजुअल सीट में वह थर्ड रनर-अप रहीं। फ्लैश राउंड में उसने चैंपियन का खिताब जीता।

0

राजगढ़ : जिला सिरमौर उपमंडल राजगढ़ के नेरी गांव की रहने वाली 5 वर्षीय निधि ठाकुर ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में सोलन में आयोजित 9वीं राज्य स्तरीय UCMAS प्रतियोगिता में निधि ने गोल्ड मेडल जीतकर यह गौरव हासिल किया।

यूनिवर्सल कॉन्सेप्ट ऑफ मेंटल एरिथमेटिक सिस्टम एक अंतरराष्ट्रीय मानसिक विकास कार्यक्रम है, जो बच्चों को अबेकस का उपयोग कर और फिर उसे मानसिक रूप से कल्पना करके गणितीय गणना करने का प्रशिक्षण देता है।

निधि के पिता अशोक ठाकुर और माता अनीता ठाकुर ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है, जिसमें उन्हें सिर्फ 8 मिनट में गणित के 200 प्रश्नों का सही उत्तर देना होता है। इतनी कम उम्र में निधि की यह उपलब्धि वाकई में सराहनीय है।

निधि ठाकुर अनमोल यूसीएमएएस सेंटर की छात्रा है। इस प्रतियोगिता में उनके सेंटर के 47 बच्चों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में निधि ने लिसनिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि विजुअल सीट में वह थर्ड रनर अप रही। फ्लैश राउंड में उसने चैंपियन का खिताब जीता।

निधि की इस सफलता से उनका परिवार बेहद खुश है। पिता अशोक ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी को बचपन से ही पढ़ाई का बेहद शौक है और खासकर गणित में उसकी विशेष रुचि है। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चे अक्सर खेलने में व्यस्त रहते हैं, निधि का मन अपनी पढ़ाई में लगा रहता है।