बिलासपुर : बाल विकास परियोजना घुमारवीं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के कुल 17 रिक्त पदों को भरने के लिए दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया आगामी 18 सितंबर, 2025 को सुबह 10:00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
परियोजना अधिकारी रंजना ने बताया कि इच्छुक महिला उम्मीदवार 16 सितंबर, 2025 को शाम 5:00 बजे तक साधारण कागज पर आवेदन कार्यालय में जमा कर सकती हैं।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद नगर परिषद घुमारवीं के अंतर्गत घुमारवीं-।। केंद्र, ग्राम पंचायत लंझता के लंझता केंद्र, ग्राम पंचायत मोरसिंघी के मोरसिंधी केंद्र और ग्राम पंचायत भुलस्वाई के बल्ह केंद्र में भरे जाएंगे।
वहीं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 13 पदों में ग्राम पंचायत लुहारवीं का रच्छेड़ा केंद्र, ग्राम पंचायत गतवाड़ का चकराना केंद्र, ग्राम पंचायत हम्बोट का जन्दोट-।। केंद्र, ग्राम पंचायत भराड़ी/मरहाणा का बाड़ा दा घाट केंद्र शामिल है।
इसके साथ साथ ग्राम पंचायत बल्ह चुरानी का गैहरा केंद्र, ग्राम पंचायत रोहिन का जोल केंद्र, ग्राम पंचायत मैहरी काथला के परनाल-। व निऊ केंद्र, ग्राम पंचायत कुह मझवाड का घाइत केंद्र, ग्राम पंचायत बाड़ी मझेड़वां का बड्डू केंद्र, ग्राम पंचायत डंगार के दख्यूत व रिहड़ा केंद्र तथा ग्राम पंचायत मैहरन/लुहारवीं का तलाई केंद्र भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी, जो संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के संग्रहण क्षेत्र (फीडिंग एरिया) की सामान्य निवासी हों और जिनका नाम उस केन्द्र के परिवार सर्वे रजिस्टर में दर्ज हो।
उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं (10+2) पास निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा कार्यकर्ता पद हेतु किए गए आवेदन में उनके मानदेय को परिवार की आय में शामिल नहीं किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया कुल 25 अंकों पर आधारित होगी, जिसमें शैक्षणिक योग्यता को अधिकतम 10 अंक, अनुभव को 3 अंक, दिव्यांगता के लिए 2 अंक, अनुसूचित जाति/जनजाति/ओबीसी वर्ग के लिए 2 अंक, विशेष परिस्थितियों जैसे अनाथ, विधवा, तलाकशुदा अथवा परित्यक्त महिलाओं को 3 अंक, केवल कन्याओं वाले परिवारों से संबंधित आवेदिकाओं को 2 अंक और साक्षात्कार को 3 अंक निर्धारित किए गए हैं।
उम्मीदवारों को 18 सितंबर को साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए मूल प्रमाण पत्रों सहित उनकी सत्यापित प्रतियां लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से चयन समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा। इस संबंध में कोई अलग से बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं के कार्यालय से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 01978-255346 पर संपर्क कर सकती हैं।