कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त: बिलासपुर में प्रवासियों और किरायेदारों के पंजीकरण के निर्देश

जिला बिलासपुर में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी किए हैं।

0

बिलासपुर : जिला बिलासपुर में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में उल्लेख किया गया है कि अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग रोजी-रोटी, व्यवसाय एवं विभिन्न सेवाओं से जुड़े कार्यों के लिए बिलासपुर जिला में आते-जाते रहते हैं। ऐसे व्यक्तियों के पूर्ववृत्त का सत्यापन और स्थानीय पुलिस थाना स्तर पर पंजीकरण किया जाना आवश्यक है।

इसके अतिरिक्त जिला में कई स्थानों पर पेइंग गेस्ट (पीजी) हाउस संचालित हैं। उनमें से कई आवासीय कॉलोनियों या निजी घरों में बिना सक्षम प्राधिकरणों जैसे नगर समिति, ग्राम पंचायत, स्थानीय पुलिस आदि की अनुमति से संचालन कर रहे हैं। साथ ही यह पेइंग गेस्ट हाउस विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ कामकाजी पुरुषों एवं महिलाओं के पूर्ववृत को बिना सत्यापित ठहराया जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित चुनौतियां उत्पन्न होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:  हमीरपुर ने जीती गवर्नर ट्रॉफी, लोकनृत्य प्रतियोगिता में कुल्लू बना विजेता

राहुल कुमार ने अन्य राज्यों से आजीविका कमाने के लिए जिला में आने वाले लोगों और पेइंग गेस्ट हाउस व समकक्ष सुविधाओं में रहने वाले विद्यार्थियों पर नजर रखने पर जोर दिया है, ताकि जिला में असमाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोका जा सके।

ऐसी स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी बिलासपुर ने जिला में आदेश जारी किए है कि कोई भी नियोजक, ठेकेदार अथवा व्यापारी बिलासपुर जिला में आने वाले किसी भी प्रवासी श्रमिक को तब तक कार्य पर नहीं लगाएगा, जब तक संबंधित श्रमिक द्वारा पासपोर्ट आकार के फोटो सहित अपनी पहचान एवं पूर्ववृत्त का सत्यापन संबंधित थाना प्रभारी (एसएचओ) से विधिवत रूप से न करा लिया हो। सत्यापन से संबंधित अभिलेख की प्रति नियोजक द्वारा सुरक्षित रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें:  घुमारवीं में यातायात व्यवस्था को लेकर त्योहारी सीजन में लागू रहेगा अस्थायी रूट डायवर्जन

इसके साथ ही जिले में आने वाला कोई भी व्यक्ति यदि स्वरोजगार, सेवा अथवा किसी अन्य औपचारिक अथवा अनौपचारिक कार्य से जुड़ना चाहता है, तो वह संबंधित थाना प्रभारी को पूर्व सूचना दिए बिना कार्य आरंभ नहीं करेगा। कोई भी मकान मालिक अपने मकानों अथवा पेइंग गेस्ट हाउस में स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई इत्यादि शिक्षण संस्थानों में बाहर से पढ़ने आए विद्यार्थियों अथवा बाहरी राज्यों से आए कामकाजी व्यक्तियों की जानकारी संबंधित स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायतों में दर्ज करवाए बिना नहीं ठहराएंगे। ऐसे व्यक्तियों की सूचना दर्ज करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही समय-समय पर यह सूचना संबंधित थाना प्रभारी को भी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढ़ें:  एसडीएम सदर के आदेश: बिलासपुर में इन परीक्षा केंद्रों के आसपास 13 दिसंबर को रहेंगे प्रतिबंध

उन्होंने जारी आदेश में कहा कि इस संबंध में अवहेलना पाए जाने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह आदेश 31 दिसंबर 2025 से प्रभावी होकर आगामी 60 दिनों की अवधि तक लागू रहेगा।