बिलासपुर : राजेश जसवाल ने मंगलवार को जिला लोक संपर्क अधिकारी (DPRO) बिलासपुर के पद का विधिवत कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले जसवाल सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशालय शिमला में सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
राजेश जसवाल ने वर्ष 2011 में विभाग में सहायक लोक संपर्क अधिकारी के रूप में सेवाएं आरंभ की थीं। उन्होंने सिरमौर, ऊना और मंडी जिलों में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने डीसी बिलासपुर राहुल कुमार से शिष्टाचार भेंट की और जिला प्रशासन एवं विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर विचार-विमर्श किया। डीसी ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं के प्रति आमजन को जागरूक करने और मीडिया के माध्यम से इनकी जानकारी प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राजेश जसवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रदेश सरकार की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक और सशक्त प्रचार-प्रसार करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सभी मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से सही, तथ्यपरक और समयबद्ध जानकारी आमजन तक पहुंचाना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी।