धर्मशाला : धौलाधार पर्वत श्रृंखला में झुग्गियों में रह रहे लोगों का अपने घर में रहने का सपना साकार हो रहा है। टोंगलेन चैरिटेबल ट्रस्ट ने केंद्र सरकार की समेकित आवास एवं स्लम विकास योजना (Integrated Housing and Slum Development Scheme) के अंतर्गत धर्मशाला नगर निगम के सहयोग से चैतडू और सलांगड़ी के ऐसे दर्ज़नों गरीब लोगों को घर लेने में आर्थिक संबल एवं अन्य सहयोग प्रदान किया, जो कई पीढ़ियों से इस दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे।
टोंगलेन चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक भिक्षु जामयांग ने बताया कि उन्होंने संस्था की ओर से चिन्हित 29 झुग्गी वासियों में से 10 को अपने स्लम वेलफेयर प्रोग्राम के तहत 25-25 हजार रुपये के चेक दिए। शेष 19 को जल्द ही यह राशि दी जाएगी।
इससे पहले टोंगलेन की सहायता से 42 परिवार झुग्गी से निकल कर अपने घर में रह रहे हैं। टोंगलेन उन्हें गैस स्टोव, सिलेंडर, किचन के लिए आवश्यक बर्तन और बिस्तर उपहार में देता है।
डेढ़ लाख रुपये कीमत का मकान झुग्गी में रहने वाले लोगों को दिया जा रहा है। इसमें एक बेडरूम, एक लिविंग रूम, किचन और टॉयलेट और बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध है। केंद्र सरकार की यह योजना धर्मशाला नगर निगम बेहतरीन ढंग से लागू कर रहा है।
टोंगलेन हर मकान के लिए 25 हजार रुपये दे रहा है। झुग्गीवासी इसमें 25 हजार रुपये जोड़ कर मकान ले सकता है। शेष एक लाख रुपये जुटाने के लिए भिक्षु जामयांग बैंक से लोन दिलाने अथवा अन्य स्रोतों से प्रबंध के लिए प्रयास कर रहे हैं।
मकान के हकदार बने ज्यादातर लोगों को टोंगलेन के प्रयास से धर्मशाला नगर निगम में आउटसोर्स पर सफाई का काम मिला है। इससे वे बैंक की किश्त चुका सकते हैं।