स्कूलों के आसपास बिकने वाले तंबाकू उत्पादों पर प्रिंसिपल करेंगे रिपोर्ट, चंबा में फूड सेफ्टी विभाग के निर्देश

जिला चंबा में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

0

चंबा : जिला चंबा में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने बैठक की अध्यक्षता की। एएसपी हितेश लखनपाल भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों पर सख्ती के निर्देश
सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने बैठक के दौरान निर्देश देते हुए स्कूल शिक्षा प्रारंभिक एवं उच्च उपनिदेशक को विद्यालयों के आसपास बिकने वाले तंबाकू उत्पादों की प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित प्रधानाचार्य और शिक्षक प्राथमिकता के आधार पर ऐसे दुकानदारों और ढाबों की जानकारी प्राप्त कर विभाग को तुरंत सूचित करें, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें:  नशे पर अंकुश लगाने के लिए इसकी डिमांड को तोड़ने की सबसे बड़ी आवश्यकता : शुक्ल

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पंजीकरण शुल्क माफ
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के प्रावधानों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के पंजीकरण शुल्क को माफ कर दिया गया है। सहायक आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का पंजीकरण शीघ्र सुनिश्चित करवाया जाए।

65 लाइसेंस जारी, 185 सैंपलों की जांच
कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीपक आनंद ने जानकारी दी कि जारी वित्त वर्ष (अप्रैल माह) से अब तक 65 दुकानदारों को फूड लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक विभिन्न खाद्य पदार्थों के 185 सैंपल एकत्रित किए गए हैं और फूड बिजनेस ऑपरेटर (एफबीओ) के 78 व्यावसायिक स्थलों का निरीक्षण भी किया गया है।

ये भी पढ़ें:  घर में चल रहा था ये अवैध कारोबार, पुलिस को बोरियों के हिसाब से मिला नशा, अलग अलग मामलों में 2 धरे

दीपक आनंद ने यह भी साझा किया कि जिले में उपलब्ध मोबाइल फूड टेस्टिंग वाहन पूरी तरह कार्यशील है, जिसके माध्यम से स्पोर्ट सैंपलिंग, टेस्टिंग और लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हाल ही में मिंजर मेले के दौरान भी 250 खाद्य सैंपलों की मौके पर जांच की गई।

बैठक में गैर सरकारी सदस्यों प्रधान व्यापार मंडल वीरेंद्र महाजन, स्थानीय व्यवसायी पंकज चोफला, अधिवक्ता नितिन गुप्ता सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सत्ता सुख नहीं, व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में काम कर रही सुक्खू सरकार : हर्षवर्धन चौहान