
चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के निवासियों के लिए बुधवार की सुबह बेचैनी भरी रही। जब लोग गहरी नींद में थे, तभी धरती दो बार कांप उठी। इससे चारों ओर हलचल मच गई। लोग अचानक दहशत में आ गए।
पहला भूकंप का झटका तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई, जो कि मध्यम स्तर का था। इस अचानक झटके से गहरी नींद में सोए लोगों की आंख खुल गई।
अभी लोग पहले झटके की दहशत से उबर भी नहीं पा रहे थे कि सुबह 4 बजकर 39 मिनट पर एक और झटका आया, जो पहले से कहीं अधिक तीव्र था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई। इस दूसरे और तेज झटके ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया। कई लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
बता दें कि दो दिन पहले ही कांगड़ा जिले के पालमपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 दर्ज की गई थी। अब चंबा में भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है। फिलहाल, भूकंप से कहीं से भी जान और माल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है।





