डॉ. बिंदल का आरोप : कांग्रेस सरकार में विकास के लिए तरसा नाहन विधानसभा क्षेत्र, सब काम ठप

मंगलवार को मात्तर पंचायत के मात्तर, नलका-समालका, अगड़ीवाला और भगतावाला बूथों के प्रवास के दौरान बूथ मीटिंग में डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन क्षेत्र की मात्तर जैसी दूरदराज और पिछड़ी पंचायतें कांग्रेस शासन में विकास के लिए तरस गई हैं। मात्तर पंचायत के आपदा प्रभावित आज भी सरकार से मिलने वाले मदद का इंतजार कर रहे हैं।

0

नाहन : बूथ संपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए। मंगलवार को मात्तर पंचायत के मात्तर, नलका-समालका, अगड़ीवाला और भगतावाला बूथों के प्रवास के दौरान बूथ मीटिंग में डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन क्षेत्र की मात्तर जैसी दूरदराज और पिछड़ी पंचायतें कांग्रेस शासन में विकास के लिए तरस गई हैं।

RTO Add

मात्तर पंचायत के आपदा प्रभावित आज भी सरकार से मिलने वाले मदद का इंतजार कर रहे हैं। मात्तर पंचायत का अगड़ीवाला गांव 2025 की भारी बरसात के दौरान सर्वाधिक प्रभावित हुआ था। 15 परिवारों को अपना घर-बार छोड़कर महीनों स्कूल व पंचायत घर में रहने को मजबूर होना पड़ा। इन 15 परिवारों की जमीनें धंस गईं। मकान टूट गए। इनमें रहना खतरे से खाली नहीं है। प्रभावित परिवार अत्यंत निर्धन हैं और अनुसूचित व ओबीसी जातियों से संबंध रखते हैं।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर के ये युवा निशानेबाज राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई, 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में शानदार प्रदर्शन

नलका-समालका क्षेत्र के कई परिवार भी इस प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। आपदा प्रभावित परिवारों ने जिलाधीश सिरमौर से मिलकर अनेक बार गुजारिश की थी कि इनका जीवन सुरक्षित नहीं है, इन्हें अन्यत्र 5-5 बीघा जमीन दी जाए, लेकिन आज कई माह बीत जाने के बाद भी कोई पूछने वाला नहीं है। बिंदल ने कहा कि आपदा प्रभावित इन परिवारों को कुछ भी उपलब्ध नहीं करवाया गया है।

डाॅ. बिंदल ने आरोप लगाया कि मात्तर गांव की सड़क जहां तक बना दी गई थी, विगत 3 वर्षों में वह सड़क एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी। पूर्व भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए स्कूल भवन का कोई विस्तार नहीं किया गया। इसी प्रकार नलका-समालका और अगड़ीवाला की सड़कें जहां की तहां खड़ी हैं। उनमें भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इलाके में एक भी नया स्कूल नहीं खुला। इसके विपरीत किसानों की सेवा के लिए पशु औषधालय खोला गया था, उसे भी सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार व विधायक ने मिलकर बंद करवा दिया, जिसके कारण पशुधन में भारी गिरावट हुई।

ये भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री मोदी के संदेश से देश को विकास, आत्मनिर्भरता और प्रेरणा की नई दिशा : डॉ. बिंदल

डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पीने के पानी में भी कोई इजाफा नहीं किया गया। भगतावाला को सड़कों से जोड़ने का अभियान भाजपा सरकार में तेजी से चलाया गया था, उसे भी बंद कर दिया। एक भी नया पुल नहीं लगाया गया। हरिपुर खोल के नाले पर पूर्व भाजपा सरकार के दौरान पैसे देकर पुल निर्माण किया गया, जिससे अगड़ीवाला को स्थाई पक्की सड़क से जोड़ा जाना था, वह भी बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:  ये गेहूं है बेहद खास, इतिहास है 2000 साल पुराना, जैसा नाम वैसा काम, हड़प्पाकालीन सभ्यता भी नाता