नाहन : आईजीएमसी शिमला की तर्ज पर मेडिकल कालेज नाहन में भी सप्ताह में एक दिन नशे की लत छुड़वाने के लिए विशेष ओपीडी लगाने की मांग उठी है. समाज में रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रही ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी ने ये मांग नाहन के विधायक अजय सोलंकी से की है.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
इस सिलसिले में सोसाइटी के संचालक एवं संस्थापक ईशान राव ने रविवार को विधायक को एक पत्र सौंपा. ईशान ने पत्र में कहा कि समाज में नशे खासकर चिट्टे जैसी बुराई की लत में पड़ चुके युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए सोसाइटी उनकी पूरी मदद करने को तैयार है. बशर्ते ऐसे युवा आगे आएं, ताकि उनकी इस दिशा में सहायता की जा सके.
ईशान ने विधायक से मांग करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन में ऐसे युवाओं के ईलाज के लिए सप्ताह में कम से कम एक दिन विशेष ओपीडी चलाई जाए, ताकि संबंधित युवाओं को इसका लाभ मिल सके. विधायक सोलंकी ने इस दिशा में सोसाइटी को उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि हाल ही में आईजीएमसी शिमला में बुधवार और शनिवार को चिट्टे की लत में पड़े लोगों के लिए विशेष ओपीडी शुरू की गई है, ताकि उनका उपचार किया जा सके. इसी तर्ज पर नाहन में भी ऐसी ओपीडी शुरू करने की मांग उठाई गई है.