कालाअंब में एक फार्मा उद्योग के मालिक के खिलाफ FIR, जानें क्या है मामला

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें न केवल फैक्ट्री से अपमानजनक तरीके से निकाला गया, बल्कि उन पर झूठे आरोप लगाने की भी साजिश रची गई।

0
POLICE STATION KALA AMB

नाहन : जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित एक बड़े फार्मा उद्योग के मालिक और उनके सहयोगियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ है।

पुलिस ने फार्मा उद्योग के पूर्व पार्टनर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है, जिसमें पीड़ित ने वर्तमान निदेशकों पर धोखाधड़ी और मारपीट के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार वह कभी दो बड़ी फार्मा कंपनियों में भागीदार थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मतभेद होने के बाद एक पार्टनर ने उन्हें प्रताड़ित करना और धमकाना शुरू कर दिया था।

पुलिस को दी लिखित शिकायत में पीड़ित पार्टनर ने आरोप लगाया है कि 15 मार्च को कंपनी बोर्ड की बैठक में उन्हें जबरन कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें न केवल फैक्ट्री से अपमानजनक तरीके से निकाला गया, बल्कि उन पर झूठे आरोप लगाने की भी साजिश रची गई। शिकायतकर्ता ने फार्मा उद्योग के वर्तमान निदेशक की छवि पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले के लिए भी विवादास्पद रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उन पर भारी जुर्माना लगाया जा चुका है और फैक्ट्री की बिजली तक काटने के आदेश जारी हो चुके हैं।

बहरहाल, इस घटना ने कालाअंब के औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि इस हाई-प्रोफाइल विवाद का क्या नतीजा निकलेगा।

उधर, एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की ओर से लिखित दी गई है। शिकायत के अनुसार पुलिस थाना कालाअंब में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता देखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।