राष्ट्रीय लोक अदालत : सिरमौर की 10 बैंचों में 1448 मामलों का समझौते से निपटारा, 6.12 करोड़ की वसूली

जिला के नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई व राजगढ़ कोर्ट में लगी 10 बैंचों में मोटर व्हीकल अधिनियम, दुर्घटना, चेक बाउंस, घरेलू हिंसा, सिविल सूट और बैंक रिकवरी से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया।

0

नाहन : जिला सिरमौर की सभी अदालतों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के अध्यक्ष योगेश जसवाल ने की।

जिला के नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई व राजगढ़ कोर्ट में लगी 10 बैंचों में मोटर व्हीकल अधिनियम, दुर्घटना, चेक बाउंस, घरेलू हिंसा, सिविल सूट और बैंक रिकवरी से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। जिला की लोक अदालतों में कुल 5756 मामले लिए गए, जिनमें से 1448 मामलों का समझौता पक्षकारों की सहमति से किया गया।

इस लोक अदालत में कुल 6,12,66,575 रुपए की राशि का निपटारा/वसूली की गई। उधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) नवकमल ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मार्च 2026 को किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह लोक अदालत में भाग लें और अपने मामलों को लोक अदालत में सूचीबद्ध करवाएं।

ये भी पढ़ें:  तीसरी बार डॉ. बिंदल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान, भाजपा मुख्यालय में संभाला पदभार