नाहन : जिला सिरमौर के उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. हिमेंद्र बाली ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोहलियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों के शैक्षणिक स्तर को गहनता से परखा।
डॉ. बाली ने पाया कि विद्यार्थियों के अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के मौलिक और अवधारणात्मक ज्ञान का स्तर कम है, जबकि हिंदी, संस्कृति और गणित में शैक्षणिक स्तर संतोषजनक रहा। इस विद्यालय में टीजीटी नॉन-मेडिकल का पद खाली होने से गणित विषय को अंग्रेजी की प्रवक्ता पढ़ा रही हैं।
इस दौरान उपनिदेशक ने अध्यापकों के साथ बैठक भी की और बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए गंभीर और सामूहिक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने विषय में अवधारणात्मक समझ पर अधिक काम करने, विषयों के व्यावहारिक उपयोग पर ध्यान देने और नैतिक शिक्षा के विकास पर जोर दिया।
डॉ. बाली ने अध्यापकों से बच्चों में पुस्तकों के प्रति रुझान पैदा करने और उनके लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने के लिए गंभीर प्रयास करने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने अध्यापकों को स्वयं को सृजन और पठन-पाठन से जोड़ने का आह्वान किया।
साथ ही उन्होंने ‘बैग फ्री’ दिन को सुनियोजित ढंग से लागू करने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विद्यालय को धूम्रपान रहित क्षेत्र की श्रेणी में औपचारिक रूप में पाया और विद्यालय में सफाई, शौचालय, पेयजल और मध्याह्न भोजन की समुचित व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
- ये भी पढ़ें :
हिमाचल पुलिस शूटिंग क्लब के इन 4 निशानेबाजों ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में लहराया परचम, दिल्ली और भोपाल में शानदार प्रदर्शन - विंटर अलर्ट : प्रारंभिक शिक्षा विभाग सिरमौर ने जारी की ‘एडवाइजरी’, सभी स्कूल प्रमुखों को दिए ये निर्देश
- सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित होंगे प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम : सहायक आयुक्त






