एसआईयू ने 5.8 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा युवक, घर पर दबिश देकर कार्रवाई

0

नाहन : सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति को 5.8 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. गत मंगलवार देर शाम पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में घर पर दबिश देकर ये कार्रवाई अमल में लाई. लिहाजा, पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही दबोचा. देर रात तक पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उत्तमवाला में एक व्यक्ति के घर पर दबिश दी. यहां से पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति हितेश को चिट्टे सहित रंगे हाथों दबोचा और उसके कब्जे से 5.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें:  नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले नाहन के भावन शर्मा, जानिए कौन हैं ये युवा

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.