पांवटा साहिब : जिला सिरमौर का का चौथा ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम मंगलवार को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की।
इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने कुल 75 आवेदन प्रस्तुत किए। इसमें 51 मांगे और 24 शिकायतें शामिल रही। सभी शिकायतों का उद्योग मंत्री ने मौके पर समाधान किया और मांगों को संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री के समक्ष सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रखीं।

इस मौके पर हर्षवर्धन चौहान ने क्षेत्रवासियों की शिकायतों के आधार पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर उनकी समस्याओं को देखें और जल्द से जल्द उनका निराकरण भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जो लोगों को उनके घर द्वार के समीप उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बना है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार का प्रयास है कि सरकार के प्रतिनिधि गांव-गांव जाकर आम जनता की समस्याओं को सुनें, समझें और उनका समाधान भी सुनिश्चित कर सके।
इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की आकांक्षाओं को समझा जा सकता है कि प्रदेश सरकार सत्ता का सुख भोगने नहीं अपितु व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत करवाया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनियां भी लगाई, जिनमें विभागीय योजनाओं की जानकारी के अलावा विभिन्न विभागों के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य जांच भी की गई। राजस्व विभाग ने इस अवसर पर 4 इंतकाल किए। 7 प्रमाण पत्र बनाए गए और 2 शिकायतों का निराकरण किया गया।
इस मौके पर डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा, एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, भारत भूषण मोहिल निदेशक राज्य सहकारी बैंक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।