सिरमौर में यहां स्थापित हुए 4 नए ITMS कैमरे, यातायात नियम तोड़े तो होगा ई-चालान

यह प्रणाली यातायात की रियल-टाइम निगरानी करती है। संकेतों को समायोजित करती है और स्वचालित चालान उत्पन्न करती है। इससे अब लापरवाह और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर कैमरों से पूरी नजर रहेगी।

0

नाहन : ट्रैफिक पुलिस आपको भले ही हर सड़क पर चालान करते न दिखे, लेकिन वाहन चालक अब तीसरी आंख से नहीं बच पाएंगे। ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के ई-चालान कटेंगे। दरअसल, पुलिस महकमे ने नाहन, पांवटा साहिब और पच्छाद क्षेत्रों में 4 स्थानों पर नए ITMS कैमरों को इंस्टॉल कर दिया है।

ये कैमरे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का हिस्सा है। ये एक व्यापक प्रणाली है, जो कैमरों और सेंसरों जैसे उपकरणों का उपयोग करके शहर के यातायात प्रवाह को नियंत्रित और प्रबंधित करती है। इसका उद्देश्य यातायात को सुचारू बनाना, सुरक्षा बढ़ाना और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है।

यह प्रणाली यातायात की रियल-टाइम निगरानी करती है। संकेतों को समायोजित करती है और स्वचालित चालान उत्पन्न करती है। इससे अब लापरवाह और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर कैमरों से पूरी नजर रहेगी।

इन कैमरों की मदद से ओवर स्पीडिंग, बिना सीट बैल्ट के गाड़ी चलाने वालों और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने और ट्रिपल राइडिंग वालों के चालान होंगे। जिला के 3 नेशनल हाईवे पर ये कैमरे लगाए गए हैं। इससे जहां आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में मदद मिलेगी, वहीं यातायात के नियंत्रण और लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी मदद मिलेगी।

यहां स्थापित हुए हैं ये हाईटेक कैमरे
नाहन में यशवंत विहार कालोनी में पीजी कालेज के समीप ये कैमरे लगा दिए हैं। इसके साथ साथ नाहन के शंभुवाला, पांवटा साहिब के राजबन और पच्छाद के सराहां में बस स्टैंड के समीप इन कैमरों को स्थापित कर दिया है।

बता दें कि कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर माजरा और भूपपुर में पहले से ही ई-चालान हो रहे हैं। अब 4 नए स्थानों को मिलाकर कुल 6 जगहों पर ये चालान शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा कालाअंब में भी  ITMS कैमरे RTO सिरमौर द्वारा लंबे समय से स्थापित किए गए हैं।

उधर, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि इन कैमरों को उन जगहों पर लगाया गया है, जहां पहले दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के इन कैमरों की मदद से ई-चालान होंगे।

इनका मकसद हादसों को रोकना और लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करना भी है। 4 स्थानों पर लगाए गए नए आईटीएमएस कैमरे जल्द काम करना शुरू कर देंगे, जिससे सड़कों पर अनुशासन बढ़ेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

इसके अलावा सिरमौर के 11 पुलिस थानों के तहत 80 जगहों पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो वाहनों की निगरानी करते हैं।