पांवटा साहिब में ओवलोडिंग और अवैध खनन पर 42 चालान, 25 टिप्पर जब्त

डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में QRT टीम तैयार करके रात के समय योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न स्थानों पर ये विशेष कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन संचालकों पर हड़कंप मचा रहा।

0

पांवटा साहिब : सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहिब उपमंडल में एसपी सिरमौर एनएस नेगी के निर्देशों पर अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले टिप्पर संचालकों पर बड़ी कार्रवाई की है।

डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में QRT टीम तैयार करके रात के समय योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न स्थानों पर ये विशेष कार्रवाई अमल में लाई गई। इस कार्रवाई से वाहन संचालकों पर हड़कंप मचा रहा।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इस अभियान के दौरान पांवटा साहिब में 24 टिप्परों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, जिनमें से 23 टिप्परों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत पुलिस ने इंपाउंड किया है।

ये भी पढ़ें:  कालाअंब के फार्मा उद्योग में दर्दनाक हादसा, सीढ़ियों से गिरकर मैनेजर की मौत

इसके अतिरिक्त जिला में पुलिस थाना कालाअंब ने 1 चालान व पुरुवाला में भी अवैध खनन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 16 चालान माइनिंग एक्ट के अंतर्गत किए गए। इनमें से 1 वाहन को इंपाउंड किया गया है।

एसपी ने बताया कि इस तरह से पिछले 48 घंटों में पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम और माइनिंग एक्ट में कुल 42 चालान किए हैं, जिनमें से कुल 25 टिप्पर जब्त किए गए हैं। भविष्य में भी मोटर वाहन अधिनियम और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:  19 से शुरू होगी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर लेंगे हिस्सा : सुरेंद्र