शमलाटी मझगांव स्कूल की आंचल का नवोदय विद्यालय के लिए चयन

उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। उधर, स्कूल स्टाफ और एसएमसी ने आंचल को आगामी भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। 

0

सराहां : शिक्षा खंड सराहां के तहत आने वाले राजकीय माध्यमिक स्कूल शमलाटी मझगांव की छात्रा आंचल का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। आंचल ने हाल ही में नवोदय विद्यालय परीक्षा 2025 उत्तीर्ण की है।

स्कूल के मुख्य शिक्षक संजय अत्री ने बताया कि आंचल ने इससे पहले भी इसी वर्ष विद्यालय की ओर से नेशनल मिडिल मैरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है, जिसके तहत उसे एक हजार रुपये प्रति माह और वर्ष के 12000 रुपये मिलते हैं।

उनके नवोदय विद्यालय में चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। उधर, स्कूल स्टाफ और एसएमसी ने आंचल को आगामी भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें कि इसी वर्ष में विद्यालय के 2 विद्यार्थियों ने एनएमएमएस की छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं गत वर्षों में भी विद्यालय के कई छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हो चुका है।