नाहन : जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के तहत आने वाली भवाई पंचायत के प्रधान पर विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं बरतने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस सिलसिले में सोमवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल नाहन में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा से मिला।
- फेसबुक पेज से जुड़िए : https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी से पंचायत के विकास कार्यों की जांच की मांग उठाई। ग्रामीण विजय कुमार और तपेंद्र सिंह की अगुवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सिरमौर को सौंपी शिकायत में कहा कि इस पंचायत के विकास कार्यों में कई अनियमितताएं बरती जा रही हैं। इसकी उन्होंने आरटीआई भी लगाई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरटीआई लगाने के बाद इसे वापस लेने के लिए उनपर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिजन बस्ती कड़ोली में प्रस्तावित आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य मौके पर शुरू नहीं हो पाया हैै। जबकि, इस भवन के निर्माण के लिए मस्ट्रोल तक जारी किया जा चुका है, जिसमें 5 लोगों की 3-3 दिनों की हाजरियां भी लगी हैं। इसकी एवज में 3540 रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।
आरोप है कि भवन के निर्माण के लिए 9 अक्तूबर 2024 को सीमेंट के 372 बैग के लिए 161076 रुपए की पैंमेंट जारी की गई। यही नहीं स्टील के लिए भी 2 अक्तूबर 2024 को 148196 और इसके बाद 9 अक्तूबर 2024 को 100167 रुपए के बिल भी निकाले जा चुके हैं।
उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि जब मौके पर निर्माण कार्य ही शुरू नहीं हुआ तो मस्ट्रोल कैसे जारी कर दिया। वहीं, लाखों रुपए की राशि पंचायत खाते से कैसे निकाली गई। इसके अलावा भी अन्य कई ऐसे कार्य हैं, जिसमें वित्तीय अनियमितताएं बरती गई हैं।
ग्रामीणों ने डीसी से गुहार लगाई कि पंचायत में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं या किए जा चुके हैं, उन सभी की उचित जांच की जाए। इसके साथ साथ ग्रामीणों ने संबंधित पंचायत प्रधान की संपत्ति की जांच की भी मांग उठाई है।
इस मौके पर रविंद्र कुमार, विक्रम सिंह, विशाल कुमार, संजय कुमार, मोहन लाल, रणजीत सिंह, रविंद्र सिंह, पूर्व वार्ड मैंबर अजीत कुमार, सहदेव सिंह, हरदेव सिंह, गोपाल सिंह, अजय कुमार, अशोक आदि मौजूद रहे।
उधर, पंचायत प्रधान जोगिंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं। कुछ लोग उनकी छवि खराब करने के प्रयास कर रहे हैं। पंचायत के विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई धांधली नहीं की गई है। आंगनबाड़ी भवन का कार्य शुरू किया गया है। मौके पर मैटीरियल फैंका गया है और प्रस्तावित भवन निर्माण स्थल पर पत्थर निकालने का कार्य किया गया है।