नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के बनकला, सतीवाला, फतेहपुर और हरिपुरखोल पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुई भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका दुख साझा किया।
बिंदल ने कहा कि प्रदेशभर में आपदा से हुए भारी जान-माल के नुकसान से मन बहुत व्यथित है। लोगों की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो गई है। प्रभावित परिवारों को दोबारा खड़ा होने में कई साल लगेंगे, इसलिए उन्हें तत्काल राहत और उचित मुआवजे की जरूरत है।
डॉ. बिंदल ने बताया कि भारी बारिश से नाहन विधानसभा क्षेत्र में लोगों के मकानों, खेतों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और पानी के तेज बहाव से सैकड़ों बीघा खेती की जमीन नष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि मारकंडा, जलाल और इनकी सहायक नदियों व नालों के कारण इलाके में बड़े पैमाने पर भू-कटाव हुआ है।
उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि जो मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और रहने लायक नहीं बचे हैं, उन्हें ‘पूर्ण रूप से ध्वस्त’ की श्रेणी में रखकर तुरंत मुआवजा दिया जाए। साथ ही आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को भी जल्द से जल्द भरपाई की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि खेतों और जमीनों के नुकसान का भी तुरंत आकलन किया जाए।
डॉ. बिंदल ने राज्य सरकार से मांग की कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भेजी गई सहायता राशि केवल प्रभावित परिवारों तक ही पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह धनराशि भू-कटाव को रोकने, मकानों, जमीनों, बाग-बगीचों और फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए उपयोग की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भी आपदा राहत कार्यों में अपनी धनराशि का उपयोग तुरंत प्रभावितों की मदद के लिए करना चाहिए।






