भविष्य की आपदाओं से निपटने के लिए नाहन में तैयार किए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवी

अब तक वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र विक्रम कैसल में कुल 144 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवियों को बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

0

नाहन : गृहरक्षा चतुर्थ वाहिनी नाहन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नागरिक-सुरक्षा स्वयंसेवी बुनियादी प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। इस समारोह में वाहिनी के कमांडेंट ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया।

इस प्रशिक्षण के दौरान 50 स्वयंसेवियों को नागरिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इनमें हवाई हमले की चेतावनी, आधुनिक युद्ध की रणनीति, प्राथमिक चिकित्सा, खोज और बचाव अभियान, आग से बचाव और संचार माध्यमों का उपयोग शामिल था।

इसके अलावा उन्हें रेस्क्यू गांठें, पट्टियों का इस्तेमाल और बमों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 50 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इससे पहले दो और बुनियादी प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:  मौसम हुआ ठंडा-ठंडा कूल-कूल, बारिश के बाद अप्रैल माह में भी सर्दी का एहसास

अब तक वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र विक्रम कैसल में कुल 144 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवियों को बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस अवसर पर सेंटर कमांडर सोमदत्त और वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र के सभी प्रशिक्षक उपस्थित रहे।