
नाहन : प्राकृतिक आपदा से प्रभावित अगड़ीवाला गांव की अनुसूचित जाति (SC) बस्ती के परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आगे आए हैं। इन परिवारों को फिलहाल ग्राम पंचायत हरिपुर खोल के पंचायत घर में ठहराया गया है, जहां कार्यकर्ताओं ने उनके लिए राशन किटें उपलब्ध करवाईं।
इस निस्वार्थ सेवा पर विधायक अजय सोलंकी ने अपने कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने समर्पित कार्यकर्ताओं पर गर्व है, जो हर पल पीड़ित परिवारों की सेवा में तत्पर हैं।
सोलंकी ने कहा कि आपदा के इस कठिन समय में सच्ची सेवा वही है जो बिना किसी स्वार्थ, बिना किसी लोभ और बिना किसी दिखावे के की जाए। यह सिर्फ एक मदद नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का संदेश है, जो बताता है कि संकट की घड़ी में हम सब एक परिवार की तरह एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।
विधायक ने कहा कि भगवान उनके परिवार जैसे कार्यकर्ताओं को शक्ति प्रदान करें कि हम लोग इसी तरह निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते रहें। ऐसी निस्वार्थ सेवा ही हमारे समाज की असल पहचान है।






