नाहन : गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी की कृपा से दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से बंदी छोड़ दिवस एवं दीपावली पर्व पर रविवार को जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया गया। इस दौरान सोसायटी ने दीपावली का आवश्यक सामान और मिठाइयां भी बांटी।
दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि ऐसे पर्वों पर हम सभी को जरूरतमंद परिवारों को हर संभव मदद पहुंचानी चाहिए। यह त्योहार साल में एक बार आता है और जरूरतमंद लोग भी हम सब के साथ मिलकर इस त्योहार को धूमधाम के साथ मनाएं। इसी मकसद से आज 50 से अधिक परिवारों को आवश्यक दीपावली का सामान, मिठाइयां और महीने भर का राशन वितरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 7 सालों से लगातार प्रति माह दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने के लिए कार्य कर रहा है। त्योहार के मौके पर रोटी बैंक जरूरतमंद परिवारों को मिठाइयां और अन्य आवश्यक सामान भी उपलब्ध करवाता आ रहा है। उन्होंने बताया कि आज निर्धन परिवारों को आटा, चावल, दालें, चीनी, नमक, रिफाइंड तेल के अलावा मिठाइयां, मोमबत्ती और दिये आदि भी जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए।






