नाहन : ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेले जा रहे धारटीधार क्रिकेट कप के पांचवें दिन हरियाणा क्लब ने सिंगटा ब्रदर्स शिलाई को 6 रन से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इस मौके पर युवराज कंस्ट्र्क्शन कंपनी के मालिक रणधीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनका चौगान मैदान में पहुंचने पर आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया।
डायमंड क्लब धारटीधार की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश सहित हिमाचल के विभिन्न जिलों से टीमें हिस्सा ले रही हैं। मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।
डायमंड क्लब धारटीधार के पदाधिकारी अनुज ठाकुर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 60 टीमों ने हिस्सा लिया। रामा और ड्रीम इलेवन की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को धारटीधार, पी.आर.सी. लानापालर, हरियाणा क्लब और स्टार इलेवन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा।
उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से विजेता टीम को 1,11,111 रुपए की ईनामी राशि के अलावा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, रनरअप रहने वाली टीम को 55,555 रुपए की ईनामी राशि और ट्राफी भेंट की जाएगी। मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपए की ईनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, अन्य कई आकर्षक ईनाम भी रखे गए हैं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रणधीर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए क्रिकेट सिर्फ बल्ले और गेंद का खेल नहीं, बल्कि एकता, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। हार-जीत से ऊपर खिलाड़ी का व्यक्तित्व मायने रखता है। इसलिए खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज नशा युवाओं की बर्बादी का कारण बन रहा है।
ऐसे खेल आयोजन युवाओं को नशे की लत से दूर रखने में सहायक होते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह खेलों में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करें। इस मौके पर डायमंड क्लब के पंकज समेत कई पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।






