
नाहन : जिला सिरमौर में पोषण माह के तहत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” बुधवार से शुरू हुआ, जो 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी आई.सी.डी.एस. पवन गर्ग ने इस अभियान को पच्छाद खंड से आरंभ किया। अभियान में 150 से अधिक की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
यह अभियान विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और विशेष शिविरों के माध्यम से उचित स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उदेश्य से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” थीम पर चलाया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनियां भी लगाई गईं और पोषण संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर यह लोगों से आह्वान किया कि वह पुराने समय में उपयोग किए जाने वाले मोटे अनाज का उपयोग एवं उपभोग करें, ताकि हमारा स्वास्थ्य सही रहे।
खंड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद डॉ. पुनीत शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर तक प्रत्येक प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच व जानलेवा बीमारियों की पहचान की जाएगी और मोटापे, कैंसर, ट्यूबर क्लोसिस, उच्च रक्तचाप, बच्चों में खून की जांच व अन्य समस्त बीमारियों की जांच की जाएगी।
किशोरियों को स्कूलों में निजी स्वच्छता, अल्प रक्तता और पोषण एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। अभियान के सफल आयोजन के लिए समस्त प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर पोषण अभियान के जिला समन्वयक राजेश शर्मा, आयुष विभाग से डॉक्टर आस्था मरवाह व आयुष चिकित्सा अधिकारी ने भी महिलाओं के खान-पान व योग के नित प्रयोग बारे अवगत करवाया।
कृषि विभाग से आए डॉ. अतुल चौधरी ने कृषि के रूप में मोटे अनाज के महत्व के बारे में बताया और प्रत्येक परिवार में एक खेत ऐसा खेती के लिए प्रयोग में लाने के लिए कहा, जिसमें निजी उपभोग के लिए मोटे अनाज की खेती की जाए।





