3 नवंबर तक सिरमौर प्रवास पर रहेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

उद्योग, संसदीय कार्य और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 अक्तूबर से 3 नवंबर, 2025 तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे।

0

नाहन : उद्योग, संसदीय कार्य और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 अक्तूबर से 3 नवंबर, 2025 तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 31 अक्तूबर को प्रातः 11ः30 बजे अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला के उद्वघाटन अवसर पर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ रहेंगे।

1 नवंबर को वह लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह शिलाई में जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे। वहीं, 2 नवंबर को उद्योग मंत्री शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुगाना में पटवार सर्कल दुगाना का लोकार्पण करने के उपरांत जनसमस्याएं सुनेंगे।

3 नवंबर को उद्योग मंत्री शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल भवन का उद्वघाटन करेंगे। इसके बाद वह जन समस्याओं का निराकरण करेंगे।

ये भी पढ़ें:  किराये के मकानों में चल रहे सरकारी कार्यालयों को धर्मशाला स्थानांतरित करने का आग्रह