शिलाई : आदर्श युवा विकास नवयुवक मंडल लाणी (नाया) ने स्थानीय पंचायत भवन में डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया। नेहरू युवा केंद्र नाहन के सौजन्य से आयोजित शिविर में क्षेत्र के 70 ग्रामीण युवाओं, महिलाओं व मौजिज लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस मौके पर ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल सेवाओं, ऑनलाइन सुरक्षा, बैंकिंग प्रणाली और सरकारी योजनाओं से जुड़ी वित्तीय जानकारी प्रदान की गई।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
मंडल अध्यक्ष अमित कुमार ने डिजिटल युग में साक्षरता और जागरूकता की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित एवं प्रभावी उपयोग सीखना चाहिए।
मुख्य अतिथि हिमाचल राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। नेहरू युवा केंद्र नाहन के कार्यकारी लेखा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने उपस्थित जनों को डिजिटल माध्यमों से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
मुख्य वक्ता मुकुल (जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र नाहन) ने डिजिटल लेनदेन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, साइबर सुरक्षा और आधार से जुड़ी सेवाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने उपस्थित लोगों से साइबर सतर्कता अपनाने का आग्रह भी किया। वरिष्ठ नागरिक जगत राम शर्मा ने ऐसे आयोजनों की निरंतरता की मांग की।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य जालम सिंह शर्मा, गांव के मुखिया हुकमी राम, पंचायत प्रधान लायक राम, मंडल उपाध्यक्ष दौलत राम, सचिव राजेश कुमार, सलाहकार कुलदीप कुमार, राजू झेल्टा, राजकुमार, प्रकाश कुमार, दीप राम, सुनील कुमार, मनोज कुमार, ज्ञान चंद, अमित कुमार वर्मा, संत राम सहित महिला मंडल नाया की प्रधान लक्ष्मी देवी, मथुरा देवी आदि मौजूद रहे।
मंच का संचालन मंडल के सचिव राजेश कुमार ने कुशलतापूर्वक किया और अंत में वरिष्ठ सलाहकार राज कुमार ने सभी का आभार जताते हुए सामाजिक जागरूकता के इस प्रयास को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील की।