कालाअंब में अवैध खनन पर संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन, 4 टिप्पर और 1 पोकलेन जब्त

एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान जिला खनन अधिकारी सरित चंद्र और कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

0

नाहन : जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वीरवार को प्रशासन की टीम ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए 4 टिप्पर और एक पोकलेन मशीन जब्त की है।

एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान जिला खनन अधिकारी सरित चंद्र और कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब हरियाणा की सीमा से सटा है, जहां खनन माफिया अक्सर अवैध खनन गतिविधियों को अंजाम देते आ रहे हैं। इस सिलसिले में हाल ही में डीसी सिरमौर ने पहाड़ियों के कटान समेत अवैध खनन को रोकने के लिए बैठक में विभिन्न विभागों अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे।

ये भी पढ़ें:  अर्जुन स्टेडियम हरियाणा बना कबड्डी विजेता, विधायक सोलंकी ने किया सम्मानित

इसी के चलते वीरवार को संयुक्त टीम ने पहाड़ी की कटाई कर रही पोकलेन समेत मौके पर हरियाणा नंबर के 4 टिप्परों को जब्त किया। बताया जा रहा है कि खोदाई को लेकर कोई परमिशन नहीं ली गई थी, जिसकी प्रशासन को मिली थी।

उधर, जिला खनन अधिकारी सरित चंद्र ने बताया कि अवैध खनन पर मशीनरी और टिप्परों को कब्जे में लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें:  नेशनल मास्टर्स गेम्स में छाईं सिरमौर की सीमा, जैवलिन थ्रो में फिर जीता सिल्वर मेडल