सोलन-सिरमौर के डाकघरों में 2 अगस्त को बंद रहेगा लेन-देन, APT लागू करने की तैयारी

0

नाहन : सोलन और सिरमौर जिला के सभी डाकघरों में आगामी 2 अगस्त को किसी भी प्रकार का वित्तीय या डाक संबंधी लेनदेन नहीं होगा। यह व्यवस्था एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) प्रणाली लागू करने की तैयारी के चलते की गई है। डाक विभाग ने इसके लिए आम लोगों से सहयोग का आह्वान किया है। साथ ही असुविधा के लिए खेद भी जताया है।

डाकघर के सोलन मंडल के अधीक्षक संदीप धर्माणी ने बताया कि भारत सरकार का डाक विभाग एपीटी प्रणाली को पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहा है। इसके अंतर्गत 4 अगस्त से सोलन और सिरमौर जिलों के सभी डाकघरों में यह उन्नत प्रणाली शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि एपीटी के माध्यम से डाक सेवाएं और अधिक डिजिटल, पारदर्शी और उपभोक्ता हितैषी बनेंगी।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल के इस जिले में भारी बारिश ने बहाए 65 करोड़, 8 लोगों की गई जान

इसके साथ साथ रियल-टाइम डाटा प्रोसेसिंग, बेहतर ग्राहक सेवा और दक्ष संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। अधीक्षक संदीप धर्माणी ने बताया कि एपीटी रोल आउट के चलते 2 अगस्त को नगद, जमा व निकासी, पासबुक अपडेट, पंजीकृत पत्रों, पार्सल की बुकिंग और अन्य सभी प्रकार की वित्तीय सेवाएं स्थगित रहेंगी, हालांकि डाकघर खुले रहेंगे।

उन्होंने सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने कार्य समय से पहले निपटा लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब कालेज में हुए अतिथि व्याख्यान, डॉ. चांडक ने बताया इन विषयों का इतिहास