बद्दी गोलीकांड: जीजा के हत्यारे साले को 4 दिन का पुलिस रिमांड

इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक बद्दी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जारी है।

0

बीबीएन : थाना बरोटीवाला क्षेत्र के अंतर्गत गांव साईं में गत 17 अक्टूबर, 2025 को हुए गोलीकांड के आरोपी साले को मंगलवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 24 अक्टूबर, 2025 तक चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

विशेष पुलिस टीम ने इस सनसनीखेज घटना के आरोपी सुरेश कुमार उर्फ आकू को 20 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने चिकनी खड्ड के जंगल से धर दबोचा।

आरोपी ने अपने जीजा एवं पूर्व उपप्रधान सोहन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था।

ये भी पढ़ें:  श्रीचामुंडा से वृंदावन जा रही HRTC की हिमधारा बस पर पंजाब में हमला, बाल-बाल बचे यात्री

इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक बद्दी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जारी है।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस अब आरोपी से घटना के समस्त तथ्यों और कारणों का पता लगाने के लिए गहनता से पूछताछ कर रही है।