सोलन के इन क्षेत्रों में 10 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, बोर्ड ने की सहयोग की अपील

11 केवी कंडाघाट और 11 केवी दोची फीडर के आवश्यक रखरखाव के चलते 10 दिसंबर, 2025 को कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

0

सोलन : 11 केवी कंडाघाट और 11 केवी दोची फीडर के आवश्यक रखरखाव के चलते 10 दिसंबर, 2025 को कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत उपमंडल कंडाघाट के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान दोपहर 1:00 बजे से सांय 03:30 बजे तक कंडाघाट बाजार क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एयरफोर्स, नेवी कॉलोनी, सिरीनगर, पुलिस थाना के समीप का क्षेत्र, हाथों, पल्हेच, धाली, सिलहारी, मही, जदारी, शनेच, शलुमणा, कोहारी, सैंज, तुन्दल, कल्होग, कोटला, दिल्ली पब्लिक स्कूल, क्यार कनेवला, कीन, कसौली, क्याटरू और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता ने इन सभी प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

ये भी पढ़ें:  बद्दी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाया पुलिस आवास में हुई चोरी का केस, 4 नाबालिग दबोचे